बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 65 के पार

0
389
Death Toll Due to Drinking Spurious Liquor in Bihar

आज समाज डिजिटल: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से सोमवार रात से हो रही मौतों की संख्या 66 से ज्यादा हो गई है। शुक्रवार सुबह तक 61 लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें इसुआपुर माहुली की रहने वाली महिला मंजू देवी के अलावा एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा है कि शराब पीने से हुई मौतों पर मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

जहरीली शराब कांड ने मशरक के कई परिवारों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया

उधर शुक्रवार सुबह सारण के निकटवर्ती जिले सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से हो रही मौतों की पुष्टि करने के लिए नोडल अधिकारी घोषित नहीं किए जाने के कारण ऊहापोह की स्थिति है। मशरक पुलिस पर आरोप लगा है कि इसके मालखाने में रखे जब्त स्पिरिट के कई ड्रम खाली हैं और इसी से शराब का धंधा करने वालों ने जहरीली शराब बनाई।

उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव के. के. पाठक के निर्देश पर इस संबंध में एक टीम जांच कर रही है। हालांकि रसायन के जानकार कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि स्पिरिट पेट्रोल की तरह उड़ने वाला केमिकल है, इसलिए इसके चोरी होने की पुष्टि मुमकिन नहीं है। सारण जहरीली शराब कांड ने मशरक के कई परिवारों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। कई परिवार ऐसे हैं, जहां केवाल महिलाएं बची हैं या कोई पुरुष बच्चा है।

मशरक में 16 साल के किशोर की मौत हुई है। ऐसे भी परिवार हैं, जिनमें अधेड़ पिता के साथ जवान बेटे की भी मौत हो गई है। बहरौली में तो कई टोले उजड़ गए हैं। इनमें लोग अब दूसरे परिवार में किसी मौत पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, क्योंकि हरेक के घर या आसपास पहले ही किसी की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.