Death Strike

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Death Strike : भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर महेंद्रगढ़ के लघुसचिवालय में बीते मंगलवार पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे परिवार में से सुरेहती पिलानिया निवासी 51 वर्षीय जुगबीर पुत्र जयलाल की तबीयत बिगड़ गई। इसकी जांच के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव टीम सहित धर्ना स्थल पर पहुंचे।

READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh

जांच में बीपी बढ़ने की शिकायत

Death Strike

जांच के दौरान उन्होंने पाया कि धरने पर बैठे जुगबीर का बीपी बड़ा हुआ है तथा उसकी शुगर कम आ रही है। इस पर उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया। इस दौरान वहां पर महेंद्रगढ़ व सतनाली की पुलिस टीम भी उपस्थित थी, लेकिन जुगबीर व उसके परिजनों ने भर्ती होने से मना कर दिया। उन्होंने पहले पुलिस से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव ने जुगबीर व उसके परिजनों से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे तुरंत उन्हें सूचना दें। इसके बाद भी वहां उपस्थित पुलिस अनशन पर बैठे परिवार को समझाती रही।

READ ALSO : फरीदाबाद में 35वां सूरजकुंड मेला 4 अप्रैल तक 35th Surajkund Mela

READ ALSO : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन Comic Poetry Conference

Connect With Us : Twitter Facebook