Death of 14 by building collapse in Mumbai, rescue: मुंबई में इमारत ढहने से 14 की मौत, स्निफर डॉग की मदद से लोगों को निकालने का काम जारी

0
381

नई दिल्ली। दक्षिणी मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिल की एक जर्जर ंइमारत ढह गई। संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। बताया जा रहा है कि यहां पर छह परिवार रह रहे थे हालांकि इस इमारत की गिरने की आशंका पहले से ही बताई जा रही थी लेकिन इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। अभी मकान के मलबे में और लोगों के फंसे होनेकी आशंका है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह’केशरबाई बिल्डिंग सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गयी। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 40-50 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।

अपडेट
महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि ‘केसरबाग’ में बिल्डिंग गिरने से 14लोग की मौत हो गई है। दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन संकरी सड़कों के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है, उसे 50 मीटर की दूरी पर खड़ा करना पड़ा
अपडेट
मरने वाले लोगों की संख्या 14 हुई। एनडीआरएफ की टीम ने स्निफर डॉग की मदद से लोगों को निकालने का काम शुरू किया।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तीन टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोग भी एनडीआरएफ की टीम के साथ बचावकार्य में जुटे हैं। संकरी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है। हादसे से प्रभावित लोगों के लिए बीएमसी ने इमामबाड़ा म्युनिसिपल सेकंडरी गर्ल्स स्कूल में शेल्टर होम बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हादसे गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, मुंबई के डोंगरी में इमारत ढहने की घटना पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।