Kaithal News: दो बहनों के इकलौते भाई की मौत

0
26
दो बहनों के इकलौते भाई की मौत
Kaithal News: दो बहनों के इकलौते भाई की मौत

रविवार को बाइक की टक्कर से घायल हुआ था हर्ष आलोक
(आज समाज) कैथल: शहर के रहने वाले एक परिवार के इकलौत बेटे की मौत हो गई। मृतक दो बहनों को इकलौता भाई था। बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी बच्चे के मामा नरेंद्र ने बताया कि उसका भांजा गली में स्कूटी चलाना सीख रहा था। गत रविवार को वह गली में स्कूटी चला रहा था कि सामने से एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी सीख रहे उसके भांजे को सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। बाइक चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। उसके भांजे को ईलाज के लिए कैथल स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसके भांजे हर्ष आलोक कीं गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो हर्ष आलोक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक हर्ष आलोक 2 बहनों का इकलौता भाई था। मृतक के मामा ने बताया कि 12 साल बाद मन्नतों से पैदा हुआ और 12 साल की उम्र में चला गया।

सदमे में पूरा परिवार

बेटे की मौत की सूचना के बाद से पिता बेहोश हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हर्ष आलोक कक्षा 8वीं का छात्र था। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। लड़के के पिता अपने बेटे की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार बेहोश हो रहे हैं, दिवाली से पहले इस सदमे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। जांच अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें बच्चे को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा-राजस्थान रोडवेज के बीच विवाद सुलझा