रोहतक: होटल में ठहरे सब इंस्पेक्टर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

0
429
संजीव कुमार, रोहतक:
शहर के एक होटल में ठहरे सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जबकि उनके साथी को पीजीआईएमएस भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोरखपाल राना और ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। मामले के अनुसार, संदीप भारद्वाज निवासी गांव पाजू जिला भिवानी ओल्ड सब्जी मंडी थाना में कार्यरत थे। बीती रात अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर के ड्रीम होटल में रुके थे, जहां रात्रि को उन्होंने शराब पी। इस दौरान कोई जहरीला पदार्थ खा लिया गया, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए और उनके साथी भी हालत बिगड़ गई। इस दौरान संदीप की मौत हो गई। डीएसपी और ओल्ड सब्जी मंडी की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के कारणों का पूरा पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा।