कुवैत के अमीर महामहिम शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का 29 सितम्‍बर, 2020 को निधन हो गया था। दिवंगत अमीर के प्रति सम्‍मान स्वरूप भारत सरकार ने देश भर में 4 अक्‍टूबर 2020 को एक दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।जिन भवनों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज नियमित रूप से फहराया जाता है उन सभी भवनों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा