Death Of Hanging : मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

0
189
मृतक के परिजनों के बयान लेती पुलिस।
मृतक के परिजनों के बयान लेती पुलिस।

Aaj Samaj, (आज समाज),Death Of Hanging ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के गांव जाटवास में लगभग 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा दिया।

गांव जाटवास निवासी मृतक के भाई यशपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 3 भाई है। उसके बड़े भाई हवा सिंह की मौत पहले ही हो चुकी है। छोटा भाई चांदराम शादीशुदा है और ट्रक पर काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। चांदराम कुछ दिन पहले ही गांव आया था। गांव वालों ने उसे बताया था कि वह शराब का सेवन किए हुए था।
मंगलवार को उसे पता चला कि उसके भाई चांदराम ने गांव में जोहड़ के पास पेड़ से गले में कपड़े का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।

यह भी पढ़ें :  Chief Judicial Magistrate Danish Gupta : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को : दानिश गुप्ता

यह भी पढ़ें : Municipal Office Kalayat : नगर पालिका कार्यालय की दीवार के साथ लगने वाली गली में लगे कूड़े के ढेर,आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी

यह भी पढ़ें : Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बार एसो. को भेजे 5 लाख रुपये

Connect With  Us: Twitter Facebook