Death of father of UP CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

0
255

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पित्र शोक हुआ है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। योगी के पिता 13 मार्च से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उनके पिता को लीवर और किडनी से संबंधित परेशानी थी। वह वेंटिलेटर पर थे। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव उत्तराखंड ले जाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आनंद सिंह बिष्ट ने एम्स में 10:44 बजे आखिरी सांस ली। योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे। सीएम योगी के पिता 1991 में फॉरेस्ट आॅफिसर के पद से सेवानिवृत हुए थे और अपने पैतृक गांव में रह रहे थे।सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होंगे। योगी ने परिजनों से भी की भीड़ ना बढ़ाने की अपील की है।योगी ने कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।। बता दें कि सीएम योगी के छह भाई बहन हैं। योगी आदित्यनाथ के चार भाई और तीन बहने हैं. योगी आदित्यनाथ के दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर हैं। योगी आदित्यनाथ ने बचपन में ही अपना परिवार छोड़ दिया था और वो गोरक्षनाथ मंदिर के महंत और नाथ संप्रदाय के संत महंत अवेध्यनाथ के पास शिक्षा-दीक्षा के लिए चले गए थे. बाद में महंत अवेध्यनाथ ने अपना पद योगी आदित्यनाथ को दे दिया. योगी आदित्यनाथ नाम उनके गुरू का ही दिया हुआ है. बचपन में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय सिंह बिष्ट था जो उनके घर का नाम है।