Death of Executive Officer: Father accuses of murder, hanged and hanged.: अधिशासी अधिकारी की मौत: पिता ने लगाया हत्या का आरोप, बोले-मारकर लटका दिया गया

0
283

बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत के बारे में पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी के पिता जय ठाकुर राय ने बेटी की हत्या कर कमरे में लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बेटी की हत्या के लिए कई लोगों की तरफ इशारा भी किया। कहा कि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती। पिता ने कहा कि लगातार उसकी परिवार वालों से बात हो रही थी। किसी तरह के तनाव में नहीं थी। वहीं, अधिशाशी अधिकारी सेवा संघ ने भी मणिमंजरी की मौत की उच्चस्तरीय जांच  कराने की गुजारिश डीएम से करते हुए उन्हें पत्रक दिया है। बलिया में सोमवार की शाम तीस वर्षीय अधिकारी की आवास विकास कालोनी स्थित किराए के मकान में पंखे से लटकती लाश मिली थी।

गाजीपुर के भांवरकोल की रहने वाली 30 वर्षीय मणिमंजरी राय की तैनाती करीब दो साल पहले मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर हुई थी। रात में घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई। रोते-बिलखते बलिया पहुंचे तो बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेटी को मारकर लटका दिया है। उन्होंने कहा कि बेटी से लगातार बात हो रही थी। उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कुछ अधिकारियों, ठेकेदारों की ओर इशारा किया। कहा कि लगातार इस बारे में वह कहती थी। शनिवार को ही उसका ड्राइवर हटा दिया गया था। खुद गाड़ी लेकर आने जाने लगी थी। पिता ने  कहा कि इस बारे में उसने बताया था।

रविवार को भी बात हुई थी। यहां हो रही फर्जीगीरी के बारे में बताती रहती थी। ठेकेदारों से मिलकर किस तरह से राजनेता और अधिकारी दबाव बनाते थे, इसकी शिकायते लगातार हो रही थी। फर्जी पेमेंट को लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था। इसे लेकर काफी शिकायतें कर रही थी। लेकिन इसके बाद भी उसे कोई तनाव नहीं था। हमारी बेटी बहुत हिम्मती थी।पिता ने कहा कि उन्हें बेटी के रूम में भी नहीं जाने दिया गया। हमारी बेटी थी, हमें तो उसके रूम में जाने दिया जाता। क्यों हमें वहां जाने नहीं दिया गया। रात में केवल बॉडी दिखाई गई। अधिकारियों ने अपने के केस बना लिया। पिता ने रोते हुए बार बार कहा कि हमारी बेटी आत्महत्या करने वाली नहीं थी। उसे मारकर लटका दिया गया है। कौन मारा, कैसे मारा इसकी जांच प्रशासन शासन करे। हमें इंसाफ मिलना चाहिए।

वहीं डीएम श्रीहरि प्रताप शाही का कहना है कि परिवार वालों के आरोपों के हिसाब से केस दर्ज कर जांच होगी। अधिकारी का सुसाइड नोट भी मिला है। उसे चेक किया जा रहा है। फिलहाल पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए लाश भेजी गई है।