Death Of Cows: गौशाला में 45 गायों की मृत्यु मामले में एक और नया खुलासा

0
272
गौशाला में गाय
गौशाला में गाय

Aaj Samaj, (आज समाज),Death Of Cows, करनाल, 1मई, इशिका ठाकुर:
करनाल के फूसगढ़ में स्थित गौशाला में गायों की मृत्यू के मामले में पुलिस जांच के दौरान नया खुलासा हुआ है। गौशाला में 45 गायों की हत्या हुई थी, इस मामले में 12 फरवरी को चार आरोपी विशाल, रजत, सूरज व सोनू को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में हुआ खुलासा

उसके बाद 28 अप्रैल को स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला के सहयोग से दस हजार रुपए के इनामी आरोपी विजय पुत्र मायाराम वासी डेहा बस्ती अंबाला शहर को गिरफ्तार किया गया था। 2 दिन के पुलिस रिमांड रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने गायों की हत्या करने के लिए सल्फास के 20 पैकेट अंबाला में एक खाद बीज की दुकान से पांच सौ रुपए में खरीदे थे। जिसमें से आरोपी ने 10 पैकेट पूर्व गिरफ्तार आरोपी विशाल को दे दिए थे और 10 पैकेट लेदर के उत्पादों में से कीड़े आदि मारने के लिए रख लिए थे।

जिसके बाद पूर्व गिरफ्तार चार आरोपी व एक फरार आरोपी अमर ने मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से गुड में सल्फास मिलाकर गायों को खिला दी और जिसके कारण 45 गायों की मृत्यु हो गई। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी फरार अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Organization Of Antyodaya Mela: चौथे चरण का अंत्योदय का पहला मेला आज अटेली में

यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित

यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना

Connect With  Us: Twitter Facebook