Death of children in Kota Hospital, Mayawati demands dismissal of Chief Minister Ashok Gehlot: चाहे सारा विपक्ष एक हो जाए सीएए फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी-गृहमंत्री अमित शाह

0
262

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के जोधपुर में थे। उन्होंने आज वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए के समर्थन में पूरे देश में जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया है, क्योंकि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति कर रही है। उसने इस कानून का दुष्प्रचार किया है। अमित शाह ने मंच से सभी विपक्ष को चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा, केजरीवाल और कम्युनिस्ट सारे सीएए का विरोध कर रहे हैं। मैं इन सारी पार्टियों को चुनौती देता हूं कि कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। उन्होंने कहा कि चाहे सारे विपक्षी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा अपने इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यहां उन्होंने राहुल गांधी को कहा कि अगर उन्होंने कानून पढ़ा है तो चर्चा करने आ जाओ और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं इतालवी में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिये। नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का ये कानून है। इस कानून से नागरिकता मिलने वाली है। किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।

साथ ही उन्होंने वीर सावरकर के अपमान का मुद्दा भी यहां उठाया और कांग्रेस पर तंज कसा। वीर सावरकर जैसे इस देश के महान सपूत और बलिदानी का भी कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो। वोटबैंक के लालच की भी हद होती है। वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने वीर सावरकर जैसे महापुरुष का अपमान किया है। जोधपुर की रैली में शाह ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि ये जो लाखों करोड़ों शरणार्थी आएं हैं, इनके मानवाधिकार और सम्मान की रक्षा मैं करूंगा। जो शरणार्थी अत्याचार झेलकर भारत आए हैं, जिनकी संपत्ति, रोजगार छीन लिया गया। जिसका परिवार छिन गया, और उनके लिए विपक्षी कहते हैं कि इन्हें नागरिकता नहीं दी जाए। मैं कहना चाहता हूं कि उन देशों से जो शरणार्थी आए हैं वो भारत के ही हैं। ये नरेन्द्र मोदी का शासन है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। बेशुमार अत्याचार के बाद जो यहां आये हैं, मोदी जी की सरकार आप सभी को नागरिकता देकर भारतीय होने का गौरव प्रदान करने जा रही है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और ममता दीदी बताएं कि पाकिस्तान से अल्पसंख्यक कहा गए। उन्होंने यहां भी कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में दोनों देशों के अल्पसंख्यकों के संरक्षण का भरोसा दिया गया था। हमारे वहां तो अल्पसंख्यक भाई-बहनों को सम्मान से रखा गया। लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर आ गए। गृहमंत्री ने कहा कि जनता को पीएम मोदी का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि राहुल बाबा, ममता दीदी, केजरीवाल की टोली को जवाब देने के लिए देश की जनता अपने मोबाइल से 88662-88662 पर मिस्ड कॉल देकर नरेन्द्र मोदी जी को नागरिकता संशोधन कानून के लिए अपना समर्थन दीजिए।