Death of children in Kota Hospital, Mayawati demands dismissal of Chief Minister Ashok Gehlot: कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत, मायावती ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बर्खास्त करने की मांग

0
289

लखनऊ। राजस्थान के कोटा के बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है। लेकिन इस पर भी राजनीति हो रही है। कोटा में अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन अब तक सुधि लेने वाला कोई नहीं। मंत्रियों का स्वागत करने के अस्पताल में कारपेट बिछाए गए लेकिन बच्चों की मौत को रोकने के लिए जरूरी कदम कब उठाए जाएंगे यह यक्ष प्रश्न है। हालांकि राजनीतिक गलियारे में यह इसे लेकर सरगर्मियां तेज है। अस्पताल में 104 बच्चों की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बर्खास्त किया जाना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में 100 माताओं की कोख उजड़ने के मामले में कांग्रेस को केवल अपनी नाराजगी जताना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तुरंत हटा कर वहां अपने किसी सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बेहतर होगा नहीं तो और भी माओं की कोख उजड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का कोटा मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैर-जिम्मेदराना एवं असंवेदनशील रवैया अपनाना तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक और निन्दनीय है।