अंबाला सिटी। एक दिन यानि की वीरवार को कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत पर ब्रेक लगा पर शुक्रवार फिर से एक संक्रमित की जान गई। मरने वाले व्यक्ति बीमार अवस्था में बाईपेप पर थे। यह अपने आप में चिंताजनक बात है। इसके संग ही कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 129 हो गया है। बात यही खत्म नहीं होती है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में यानि की 80 संक्रमण के केस पता लगे। इन मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। राहत इतनी है कि लगातार दूसरा दिन जब नए 80 केस की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 82 रही, इससे एक्टिव मरीजों की संख्या कुछ घट कर 473 रह गई है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण दोगुना होने की रफ्तार 175 दिन हो गई है।
कोरोना संक्रमित बुर्जुग की गई जान
छावनी के रहने वाले 62 साल के बुर्जुग कोरोना से जंग हार गए। वह पहले से शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। कोरोना संक्रमित हुए और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके कारण बाईपेप पर रखा गया था। पर वह उन्हें डाक्टर बचा नहीं सके।
बड़ी संख्या में लिए जा रहे हैं सैपल
अंबाला में अब तक 1 लाख 52 हजार 480 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं जिले में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 1 लाख 35 हजार 177 सैंपल ले चुका है। बड़ी संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना की कोई वैक्सीन फिलहाल बाजार में नहीं आई इसके कारण सुरक्षा ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
82 मरीजों ने जीती जंग, हुए संक्रमण से मुक्त
हालात यह है कि शुक्रवार 82 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। यह मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब तक 10 हजार 2 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं अब तक कुल 10 हजार 604 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इस स्थानों से मिले संक्रमित मरीज
शुक्रवार को जो नए 80 संक्रमित मिले हैं उसमें से 27 सिटी से और 27 कैंट समेत 2 शहजादपुर, एक मुलाना, तीन नारायणगढ़, 2 बराड़ा समेत 18 चौडमस्तपुर से मिले हैं।
कोरोना वायरस हमारे समाज में सक्रिय है। इस वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि सोशल डिस्टेंस बना कर रखा जाए और मास्क को जरूर पहना जाए। इससे नागरिक संक्रमित होने से बच सकते हैं। अगर किसी को कोई तकलीफ है तो वह अपना टेस्ट कराए, कोरोना टेस्ट सरकारी अस्पताल में निशुल्क किया जाता है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.