Palwal News: पलवल में ड्यूटी जा रहे युवक की मौत

0
239
पलवल में ड्यूटी जा रहे युवक की मौत
पलवल में ड्यूटी जा रहे युवक की मौत

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में अलीगढ़ रोड पर ताराका मोड़ के निकट बाइक पर ड्यूटी जा रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, पेलक गांव निवासी योगेश ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा पवन कुमार पृथला गांव के निकट स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। सुबह पवन बाइक लेकर घर से ड्यूटी के लिए निकला था। उसके कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि आपके बेटे पवन कुमार को अलीगढ़ रोड़ पर ताराका गांव के मोड के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। घायल अवस्था में पवन को चांदहट पुलिस इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर गई है। वह अपने परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और उसके बाद जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गया। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेटे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। योगेश ने बताया कि फरीदाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके बेटे पवन कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।