नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली के पास स्थित नहर में एक लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। यह व्यक्ति नहर में नहाने के लिए गया था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से मृतक के शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव झूक का रहने वाला है। उसका भाई क्रिती झगडौली नहर में नहाने के लिए गया था। नहर में डूब कर उसके भाई की मौत हो गई।