Death Of 3 Youth : 4 युवक पिचौलिया नहर में डूबे 3 युवकों की मौत

0
191
नहर में डूबे 3 युवकों की मौत
नहर में डूबे 3 युवकों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Death Of 3 Youth, प्रवीण वालिया, करनाल, 15 सितंबर :
हरियाणा के करनाल में बीती शाम को बड़ा हादसा हुआ। पढ़ाई के बाद गांव लौट रहे 4 छात्र पिचोलिया नहर आवर्धन नहर में डूब गए। इनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गांव ऐचला के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक नहर किनारे जा गिरी। इसमें चारों युवक नहर में समा गए।

मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडऩे से हुआ हादसा

रात को 10 के करीब तीनों के शव बरामद किए गए। मृतक एक ही गांव के थे और अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते थे। इस दौरान नहर से गुजर रहे एक राहगीर ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक युवक को ही बाहर निकाल पाया। सभी दोस्तों ने एक दूसरे के हाथ पकड़ कर चेन बनाकर नहर से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन एक के बाद एक युवकों के हाथ एक दूसरे से छुटते गए और देखते ही देखते तीनों दोस्त नहर में डूब गए। सडक़ खराब होने से इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा था।

तीनों के शवों का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। गांव ऐचला में मातम पसरा है।पूरे गांव के लोग पहुंचे नहर इस हादसे की जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो पूरा ऐचला गांव, प्रशासनिक अधिकारी पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। हादसा बुधवार देर शाम करीब 8 बजे हुआ। जिसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मृतक छात्राओं के शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में भिजवा दिया।

रात करीब 10 बजे तीनों छात्रों के शव के शव नहर से बरामद

मरने वाले तीनों छात्र एक ही गांव के मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौर ने बताया कि तीनों छात्र एक ही गांव ऐचला के रहने वाले है। रितेश दयाल सिंह कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था। जबकि साहिल करनाल के पंडित चिरंजीलाल शर्मा कॉलेज में पढ़ाई करता था और दीपाशु एक प्राइवेट सेंटर पर कोचिंग ले रहा था। तीनों दोस्त रोजाना की तरह गांव से करनाल में पढ़ाई करने के लिए बाइक पर जाते थे। लेकिन बुधवार देर शाम को उनके साथ यह हादसा हो गया।

रात को नहर में छात्रों को तलाशते गोताखोर घंटे के सर्च अभियान के बाद मिले तीनों के शव मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नायब सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों व पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद टीमें ने नहर में दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया। रात करीब 10 बजे तीनों छात्रों के शव के शव नहर से बरामद कर लिया गया। आज दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएगें।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

यह भी पढ़े  : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक

Connect With Us: Twitter Facebook