जवाहरलाल कैनाल नहर में पड़े मिले शव
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहरलाल कैनाल नहर में गुरुवार को खेड़ा निवासी एक दंपत्ति व उनके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने इस घटना को लेकर किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लड़का पक्ष ने भी शिकायत में उसकी ससुराल पक्ष पर उसे धमकाने की शंका जाहिर की है।
पिता के साथ बेटा, मां के साथ मिली बेटी
नहर में सुबह करीब 8 बजे एनबी टू के पास पिता-पुत्र का शव मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में मां-बेटी को तलाशने का अभियान शुरु हुआ। दिनभर पुलिस, गोताखोर व ग्रामीण तैराक नहर में तलाश करते रहे। शाम करीब 2 बजे मां-बेटी के शव ढूंढ पाए। बेटे को पिता ने तथा बेटी को मां ने अपनी कमर से चुन्नी से बांधा हुआ था।
> मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी उम्र 33, पूरा पता और पूरे परिवार जिसमें पत्नी दीपा कुमारी 30 वर्ष, बेटा दिव्यांश यादव 4 वर्ष, बेटी वंशिका यादव 2 वर्ष के साथ अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी । सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराते हुए इस आत्महत्या में किसी को भी तकलीफ नहीं देने की बात लिखी।
दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायतें
इस मामले में मृतका दीपा के मायके पक्ष की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने दीपा की शादी 1 दिसंबर 2016 को खेड़ा निवासी संदीप के साथ की थी। शादी के बाद से ही दीपा को उसका ससुर सुरेश, सास विमला, ननद अनीता, उसका पति संदीप भडंगी उसे दहेज के लिए बेइज्जत करते थे। दीपा का पति संदीप दान-दहेज के खिलाफ था। इस बात को लेकर शादी से अब तक कई बार उसकी लड़की दीपा को तंग किया गया। लड़की का घर बसा रहे और दामाद के अच्छे स्वभाव को लेकर, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ अब तक कानूनी कार्रवाई नहीं की। शिकायत में लिखा की उसकी छोटी पुत्री मोनिका के पास दीपा का फोन आया था। उसने बताया था कि वे हरिद्वार में पूजा पाठ करके घर आए हैं। लेकिन उसके ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि वह लोग अगर घर आए तो सभी को जान से मार देंगे। सुबह करीब 8.55 पर उसके लड़के आजाद के पास से दामाद के पिता सुरेश का फोन आया और पूछा कि दीपा कहां है यह कहकर फोन कट कट गया। इसके बाद वे अपने गांव से कुछ लोगों के साथ पुत्री दीपा के ससुराल आए तो पता चला कि उसका दामाद संदीप, उसकी पुत्री दीपा, उनके दो नाबालिक बच्चे नहर में मृत पड़े मिले हैं। ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि इन्हें ससुराल वाले ससुर, सास, ननंद, नंदोई ने मारकर नहर में डाला है।
उधर मृतक संदीप के चाचा सतीश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसके भतीजे संदीप की पत्नी दीपा अपने बच्चों सहित मायके खेड़ी काटी गई हुई थी। उसका भतीजा संदीप पुत्र सुरेश कुमार 2 जुलाई को घर से यह कहकर गया था कि वह अपने बच्चों व पत्नी को लेने ससुराल जा रहा है। वहां से वह चार-पांच दिन के लिए घूमने जाएगा। अपने ससुराल कांटी खेड़ी गया, वहां उसके ससुराल वालों ने उसके साथ क्या किया, हो सकता है धमकाया गया हो, ऐसी उनकी शंका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को संदीप उसकी पत्नी दीपा और उनके बेटा-बेटी के शव उन्हें नहर में मिले हैं। इन चारों शव का पोस्टमार्टम करवाने तथा उनकी हत्या के कारणों की जांच कर पता लगाने की मांग की है कि संदीप को उसके ससुराल पक्ष ने कैसे प्रताड़ित किया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत