आज समाज डिजिटल, असंध:
Death in Road Accident: नेशनल हाइवे 709ए पर गांव जबाला के अड्डे के नजदीक एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक उछलकर कार के बोनट पर गिर गया और उसकी पत्नी साइड़ गिर गई।(Death in Road Accident) जिस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों पति पत्नी को असंध के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृतघोषित कर दिया। जबकि घायल कोमल का इलाज चल रहा है।
टक्कर लगते ही कार का चालक मौके से फरार Death in Road Accident
पीड़ित रजत वासी वार्ड नंबर 4 तरावडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तीन भाई व चार बहनें है। उसका बड़ा भाई 25 वर्षीय शुभम व 23 वर्षीय भाभी कोमल के साथ अपनी ससुराल में मिलने के लिए वार्ड नंबर 6 असन्ध आ रहे थे। जब उसका भाई शुभम बाइक पर सवार होकर कोमल सहित गांव उपलाना के अड्डे के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान वह और उसके ताऊ का लड़का भूूषण भी दूसरी बाइक पर पीछे पीछे चल रहे थे।
जब उसके भाई शुभम को कार की टक्कर लगी तो वह उछलकर कार के बोनट पर गिर गया। इससे उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों पर चोटे लग गई। जबकि उसकी भाभी कोमल उछलकर दूसरी साइड़ गिर गई। टक्कर लगते ही कार का चालक मौके से फरार हो गया।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौँप दिया Death in Road Accident
वह गंभीर रूप से घायल अपने भाई शुभम और भाभी कोमल को असंध के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृतक घोषित कर दिया। जबकि उसकी भाभी कोमल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौँप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read Also: सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member
Connect With Us : Twitter Facebook