आज समाज डिजिटल, करनाल :
Death in Road Accident: हरियाणा के जिला करनाल के घरौंडा में क्रांस करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक पंकज (25 ) की मौत हो गई। क्रॉस करते समय हुए हादसे में ट्रॉली का टायर युवक के ऊपर से निकल गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
Read Also : 2 Killed in Accident: कार से भिड़ी, पेड़ से टकराई फिर 20 फुट गहरे खदानों में गिरी बाइक, 2 की मौत
एक साल पहले हुई थी पंकज की शादी Death in Road Accident
युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पंकज घर से लिबर्टी जाने के लिए निकला था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्रैक्टर चालक के कट मारने से हुआ हादसा Death in Road Accident
मृतक की मौसी के लड़के फुरलक रोड भट्ट कॉलोनी घरौंडा निवासी अनुज ने बताया कि उसकी मौसी का लड़का 25 वर्षीय भट्ट कॉलोनी निवासी पंकज पिछले करीब 5 साल से लिबर्टी शोरूम घरौंडा में काम कर रहा है। मैं लिबर्टी शोरूम में बाइक देकर आया था। उसे वापस लाने के लिए पकंज ने साथ चलने को कहा। जब वह मोटरसाईकिल पर लक्ष्मी धर्मकांटा घरौंडा के पास पहुंचा तो वहां पर सड़क क्रॉस करने लगा।
Read Also: Meri Fasal Mera Byora Portal: मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल फिर से खुला
इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही से एकदम कट मारा। कट मारते समय क्रॉस कर रहे पंकज की बाइक को टक्कर लग गई और वह सड़क पर गिर गया। इस बीच ट्रॉली का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। मैंने आवाज देकर ट्रैक्टर वाले को रुकवाया और दोनों पकंज के पास गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा देखकर लोग जमा हो गए और ड्राइवर भाग गया। पंकज माता पिता का अकेला लड़का था।
Read Also : 2 Brothers Commit Suicide by Swallowing Poison: संदिग्ध हालात में 2 भाइयों ने जहर निगल की आत्महत्या
कब्जे में लिया ट्रैक्टर ट्राली Death in Road Accident
जांच अधिकारी वीर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी धर्मकांटा के पास गन्ना की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में एक युवक आ गया। टक्कर लगने से बाद गिरे घरौंडा के फुरलक रोड निवासी 25 वर्षीय पंकज के ऊपर से ट्रॉली का पहिया निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है। चालक फरार है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया