आज समाज डिजिटल,शिमला:

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रामपुर के समीप एनएच-5 पर एक टिप्पर ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। नतीजतन मोटरसाइकल सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतकों की उम्र 24 से 28 वर्ष के बीच है।

टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार

बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रामपुर से खनेरी की तरफ जा रहे थे और इस बीच यह हादसा हो गया। हादसे के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी टिप्पर चालक की पहचान देवी राम के रूप में हुई है। पुलिस ने फरार चालक को भी काबू कर लिया है‌। पुलिस के मुताबिक हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 304 (A) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी से बाबा बंदा बहादुर जी तक का इतिहास
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण