Death from Corona: व्यक्ति की कोरोना से मौत, कोराना के 21129 व ओमिक्रोन के 17 केस

0
612
Death from Corona

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम:

Death from Corona: रविवार को जिले में कोरोना के 3378 नए केस आए और 1514 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। इसके अलावा रविवार को ओमिक्रोन के 17 नए केस आए हैं।(Death from Corona)अब तक जिले में कोरोना के 214369 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसमें से 192307 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 933 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read Also: Counterfeit Currency Used In Drug business: नशे के कारोबार में हो रहा नकली नोटों का इस्तेमाल

1514 लोगों ने दी कोरोना को मात Death from Corona

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 24 लाख 74 हजार 137 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है। इनमें से 23 लाख 59 हजार 473 लोगों ने अपना सर्विलांस पीरियड पूरा कर लिया है। वहीं 224664 लोग अभी भी सर्विलांस पर हैं। अब तक 24 लाख 64 हजार 754 लोगों के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए हैं, जिनमें से 22 लाख 38 हजार 201 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 214369 की रिपोर्ट पॉजिटिव।

कोविड19 के अलावा ओमिक्रोन के जिले में अब तक 81 केस आ चुके हैं। कोरोना के जिले में अब एक्टिव केस 21129 हैं। रविवार को 3378 नए केस आए और 1514 लोगों ने कोरोना को मात दी। एक व्यक्ति की दुखद मौत भी हुई।

Read Also: Covid and Omicron Positive Transgender: निरंतर हमलावर है ओमिक्रॉन, कोरोना की चपेट में ट्रांसजेंडर भी

Connect With Us:-  Twitter Facebook