Death Due To Covid-19: कोरोना से पांवटा में पहली मौत

0
632

कोविड प्रोटोकॉल में हुआ अंतिम संस्कार 

आज समाज डिजिटल, पांवटा साहिब

Death Due To Covid-19: कोरोना की तीसरी लहर के बीच  पांवटा साहिब में शनिवार को पहली मौत हुई है, उक्त व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट मरने के बाद भी पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार पांवटा शहर के वार्ड नंबर-13 से एक 68 वर्षीय व्यक्ति कुछ गंभीर बीमारियों के चलते सिविल अस्पताल में बीते तीन दिनों से उपचाराधीन था।

Read Also: Wedding Merchant: ‘शादी के सौदागर’ मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

उपचार के दौरान व्यक्ति ने अस्पताल में ही तोड़ा दम Death Due To Covid-19

इसी बीच शनिवार को उपचार के दौरान व्यक्ति ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद एहतियात के तौर पर उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट लिया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बीएमओ अजय देओल ने बताया कि एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई है, जिसका मौत के बाद कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है,आज कोविड-19 नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer

सिरमौर में 798 केस एक्टिव Death Due To Covid-19

बता दें कि शनिवार को जिला सिरमौर में कुल नए 150 मामले सामने आए हैं,जिनमें 25 नाहन, 41 पावंटा साहिब व एक-एक राजगढ़ और शिलाई से शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाकी की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। जिला सिरमौर में अब 798 एक्टिव केस हो गए हैं।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

Read Also: Cheated in The Name of Army Job Accused Arrested आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Read Also Job In LIC एलआईसी में नौकरी के लिए स्नातक करें आवेदन, ये है योग्यता और वेतन

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook