नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बीते दिनों कनीना में चारपाई पर सोए एक व्यक्ति की रोड़ रोलर से कुचलने जाने पर हुई मौत के मामले में न्याय की गुहार लेकर एसपी से मिलने के लिए मृतक की पत्नी व परिजन महेंद्रगढ़ थाना पहुंचे । महेंद्रगढ़ जिला के गांव कनीना में बीती 3 नंबर को एक व्यक्ति झुग्गी के बाहर चारपाई पर सोया हुआ था। एक रोड रोलर के ड्राइवर ने सोए हुए व्यक्ति पर रोड़ रोलर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उस समय भी परिजनों ने इसे हादसा नहीं हत्या का मामला बताया था। इसी विषय को लेकर मंगलवार को एसपी से मिलने के लिए मृतक की परिजन व रिश्तेदार पुलिस थाना पहुंचे।
रोड़ रोलर को जान बूझकर सोए हुए व्यक्ति के पर चढ़ा दी
इस दौरान वहां पहुचे मृतक प्रेम के भाई महेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 3 नंबर को लगभग शाम 4 बजे के आस-पास उसका भाई प्रेम झुग्गी के पास सो रहा था। तब ड्राइवर कुलदीप निवासी जोरापुर राजस्थान ने अपने रोड़ रोलर को जान बूझकर सोए हुए उसके भाई जो की चारपाई पर चढ़ा दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में बीती 4 नवंबर को पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस व आरोपी की मिलीभगत के कारण इसमें हत्या की धारा नहीं जोड़ी गई । इस विषय को लेकर परिजनों ने एसपी विक्रांत भूषण से निष्पक्ष जांच करवाई जाने की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ने की बात कही। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रेम के एक 3 वर्ष का लड़का भी है।
ये भी पढ़ें : साईबर जालसाज नए-नए तरीकों से कर रहे धोखाधड़ी, सावधानी व जानकारी से करे बचाव : एसपी
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें :राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में 95 करोड़ के खरीदे जाएंगे ड्यूल डैस्क : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़