सीएससी में किसी काम से गया व्यक्ति तो कर्मचारी ने बताया आपकी हो चुकी मौत
व्यक्ति ने सीएम विंडो पर दी मामले की शिकायत
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक व्यक्ति को सरकारी रिकॉर्ड में मरा दिखाकर डेथ क्लेम हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट भी नगर पालिका से बनवाया गया है। व्यक्ति को इसका पता तब चला, जब वह कॉमन सर्विस सेंटर में किसी काम से गया। वहां कर्मचारी ने कहा कि कागजों में तो आपकी मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई।

जिसमें उसे कागजों में जिंदा करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सिरसल गांव की सरपंच सोमा देवी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरपंच की फर्जी मुहर-लेटर पैड बनाए। जिसके बाद उसी पर डेथ के बारे में लिखकर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। पंचायत भी ऐसे आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है।

सिरसल गांव का रहने वाला है धर्मपाल

कैथल के सिरसल गांव में रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसने सरकारी बीमा योजना के तहत श्रमिकों को मिलने वाले लाभ के लिए 2010 में कॉपी भी बना रखी थी। पिछले साल वह इसी कॉपी की जांच के लिए सीएसस सेंटर गया। वहां पर केंद्र के संचालक ने सरकारी रिकॉर्ड देखकर कहा कि तुम्हारी तो एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। इसका डेथ सर्टिफिकेट तक जारी हो चुका है।

2.15 लाख रुपए की राशि भी निकलवाई जा चुकी

इसके बाद धर्मपाल ने उसे सरकारी रिकॉर्ड में मारने को लेकर अपने स्तर पर पता लगाना शुरू किया। उसे पता चला कि उसे जुलाई 2023 में ही सड़क दुर्घटना में मरा हुआ दिखा दिया गया। इसे नगर पालिका कैथल में रजिस्टर्ड करा दिया गया। वहीं से इसका डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कराया गया। जिसके बाद मजदूरों को मिलने वाली 2.15 लाख की राशि हड़प ली गई।

गांव के व्यक्ति पर ही शक

इस बारे में धर्मपाल ने कहा कि 2019 में मेरी बेटी की शादी हुई थी। मैंने तब कन्यादान योजना के लाभ की मांग की थी। मगर, जिन्हें कागज दिए, उन्होंने वापस लौटा दिए। इसके बाद मैंने गांव के ही गुलाब नाम के व्यक्ति को अपने कागज दिए थे। उसने कहा था कि मैं कन्यादान योजना की रकम से 60% हिस्सा लूंगा। मैंने कहा कि 1 लाख रुपए मिलने हैं, मुझे 40 हजार मिल जाएंगे तो वह भी ठीक है। उसने मुझे फिर वापस नहीं किए। मुझे उस पर शक है।

पूंडरी थाने में केस दर्ज

इसके बाद उसने पूरे कागजात के साथ सीएम विंडो पर शिकायत कर दी। इस मामले में सीएम आॅफिस से जांच के आदेश हुए तो पुलिस ने पूंडरी थाने में केस दर्ज कर लिया। सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि किस व्यक्ति ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उसे सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कराया।

यह भी पढ़ें : RG Kar Case: सीबीआई ने दोषी संजय रॉय की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती