Death By Hanging : पूर्व सरपंच ने फांसी का फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

0
283
मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करती पुलिस।
मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करती पुलिस।
  • मृतक के भाई ने लगाया 2 लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप

Aaj Samaj (आज समाज), Death By Hanging,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ अहीर के पूर्व सरपंच ने अपनी टाइल फैक्ट्री में बने कमरे में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूर्व सरपंच के भाई ने 2 लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने रविवार नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

दुलोठ अहीर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। वह तीन भाई हैं, छोटा भाई मनोज कुमार गांव दुलोठ अहीर का सरपंच के पद पर रह चुका है। उसके भाई ने दुलोठ-बुहाना सड़क मार्ग पर टाइल फैक्ट्री बना रखी है। उसका भाई मनोज हर रोज रात्रि को फैक्ट्री में सोता था।

वह रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे फैक्ट्री में गया तो फैक्ट्री में उसका भाई वहां नहीं मिला। फिर उसने फैक्ट्री पर बने कमरे में देखा तो उसका भाई मनोज ने लैंटर के लोहे के कुंदे में रस्सी से फंदा लगाया हुआ था। उसके बाद उसने परिजनों व 112 नंबर पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज को फंदे से नीचे उतारा। मनोज की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने गांव रिवासा के अमित व गांव खातोदडा के रजनीश ठेकेदार द्वारा उसे व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी के बारे में लिखा है। इस कारण से उसका भाई मनोज दो-तीन दिन से परेशान रहता था। इसी कारण उसके भाई ने परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook