Death Anniversary Of Mahatma Gandhi : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

0
111
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते।
  • बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर किया गांधी जी को नमन

Aaj Samaj (आज समाज), Death Anniversary Of Mahatma Gandhi, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में प्राचार्य अजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्य एवं उपमंडल कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस राजेश शर्मा झाड़ली ने विद्यालय में बच्चों को हमारी सभ्यता व संस्कारों से ओतप्रोत कार्यक्रमों के माध्यम से देश के महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। 30 जनवरी का दिन गांधी जी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान प्रवक्ता सुषमा, प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता सतन सिंह ने भी अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए बच्चों को देश के महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्श और महान विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांधी की के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनके पिता करमचंद गांधी और माता पुतलीबाई थी। महात्मा गांधी के देश के प्रति समर्पित भाव से किए गए कार्यों को लेकर ही आज पूरा देश उन्हें श्रदा सुमन अर्पित कर रहा है।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुषमा, प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता सतन सिंह, प्रवक्ता शालू शर्मा, प्रवक्ता निर्मला, प्रवक्ता कविता, सुरेश कुमार, सुनील लांबा, विजेंद्र प्रधान, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, कर्मवीर पीटीआई, सत्य प्रकाश बाबू, पिंकी कुमारी, कैलाश सहित समस्त व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : School Bus Accident : बस और ट्राले की एक निजी स्कूल बस और ट्राले की भिड़ंत

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook