Aaj Samaj (आज समाज), Chaudhary Nar Singh Dhanda,मनोज वर्मा ,कैथल : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव कुराड में जननायक सेवा दल द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी नर सिंह ढांडा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने उन्हें बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सामाजिक कार्यों में निरंतर काम कर रही जननायक सेवा दल संस्था की सराहना करते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की घोषणा की। रक्तदान शिविर में 28 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।
इस मौके पर संस्था के प्रधान मनजीत बूरा, महाबीर जांगडा, धर्मेन्द्र भुल्लर, हिम्मत गिल, दिलबाग चहल, राममेहर शर्मा, रणधीर सिंह, लाभ सिंह, सतबीर गिल, दिनेश शर्मा, भारद्वाज, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jan Samvad Sankalp Yatra : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा भगड़ाना व रिवासा पहुंची
यह भी पढ़ें : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल
Connect With Us: Twitter Facebook