Dear Radhuvansh Babu, you are not going anywhere, understand – Lalu Yadav: प्रिय रधुवंश बाबू, आप कहीं नहीं जा रहे, समझ लीजिए-लालू यादव

0
342

लालू के पुराने साथी और राजद के 32 वर्ष पुराने सदस्य रहे रधुवंश प्रसाद सिंह ने भले ही आज चिट्ठी लिखकर पार्टी से किनारा करने की बात कही हो लेकिन लालू यादव ने साफ कर दिया कि उन्हें वह जाने नहीं देंगे। रधुवंश प्रसाद ने आज राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया। वह अस्वस्थ्य है और एम्स में इलाज करा रहे हैं। उनके पत्र के बाद लालू यादव ने जेल से पत्र लिखा और उन्होंने पत्र मेंसाफ लिखा कि वह उन्हें जाने नहीं देंगे।
रांची से रघुवंश प्रसाद सिंह को भेजी गई चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, ‘प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे वो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे और मेरे परिवार के साथ ही राजद परिवार भी आपको स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है।’ लालू आगे लिखते हैं, ‘चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक में मिल बैठकर विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठ के बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। समझ लीजिए। आपका, लालू प्रसाद।’