Himachal News : आपदा से निपटना सामूहिक जिम्मेदारी : विक्रमादित्य सिंह

0
73
आपदा से निपटने सामूहिक जिम्मेदारी : विक्रमादित्य सिंह
आपदा से निपटने सामूहिक जिम्मेदारी : विक्रमादित्य सिंह
कहा, आपदा के पश्चात राहत-पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध
Himachal News (आज समाज)कुल्लू। आपदा के पश्चात राहत व पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। लोक निर्माण विभाग इसके तहत विभिन्न कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर है। इसी कड़ी में बागीपुल में 5 दिन के भीतर वैली ब्रिज बनकर तैयार हुआ है जो प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार देरशाम‌ जिले के आपदा प्रभावित बागीपुल में यह बात कही। वह बागीपुल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने बागीपुल में लोक निर्माण विभाग द्वारा रिकार्ड समय में तैयार वैली ब्रिज का लोकार्पण किया।
विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान पुल पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर यातायात बहाली के तौर पर रवाना किया। इसके पश्चात आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि आपदा से निपटना हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य करना होगा। उन्होंने इस मौके पर लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को तय समय में विभिन्न सेवाओं को बहाल करने के लिए बधाई भी दी।

वैली ब्रिज 5 दिन में बनकर हुआ तैयार 

पुल के लोकार्पण अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि वैली ब्रिज की लागत करीब 2.50 करोड़ रुपए है। इससे दर्जनों पंचायतों के लोगों का निरमंड क्षेत्र से आवागमन होगा। आउट सिराज में यह पहला वैली ब्रिज है जो रिकार्ड 5 दिन के समय में बनकर तैयार हुआ है। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात दिन की मेहनत से बनाकर तैयार किया।