Deadly Knife Attack Absconding Accused Arrested : चाकू से जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

0
241
Deadly Knife Attack Absconding Accused Arrested
Deadly Knife Attack Absconding Accused Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Deadly Knife Attack Absconding Accused Arrested, पानीपत : डाडोला बाईपास पर स्थित अंडे की दुकान पर मामूली कहासुनी के बाद दुकान संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी संदीप निवासी डाडोला को थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम गांव डाडोला से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। थाना औद्योगिक सेक्टर-29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए छुपकर रह रहा था। सोमवार देर शाम आरोपी गांव में आया तो पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही दबिश देकर उसे काबू कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू आरोपी के घर से बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
  • वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
  • डाडोला बाईपास पर अंडा दुकान संचालक पर किया था हमला

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में राहुल पुत्र बिजेंद्र निवासी डाडोला ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पिता ने गांव के बाईपास पर अंडे की दुकान कर रखी है। 4 अगस्त की देर शाम करीब 10 बजे भाई रोहित दुकान पर अकेला था। गांव निवासी संदीप पुत्र धर्मबीर दुकान के साइड में बैठकर खा पी रहा था। संदीप दुकान पर आकर रोहित से कहने लगा की उसके पास पैसे खत्म हो गए है ठेके से और शराब लेकर आनी है। रोहित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी संदीप ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की।

गंभीर चोट मारकर आरोपी संदीप दुकान से 5 हजार रुपए निकालकर ले गया

रोहित ने फोन कर सारी बात अपने पिता बिजेंद्र को बताई। झगड़े की बात सुनकर पिता बिजेंद्र दुकान पर पहुंचा तब तक आरोपी संदीप वहा से जा चुका था। पिता बिजेंद्र दुकान पर काम करने लगा तभी अचानक पीछे से आरोपी संदीप ने आकर उसके पिता बिजेंद्र के पेट व बाजू पर चाकू से वार कर दिए। उसके पिता को गंभीर चोट मारकर आरोपी संदीप दुकान से 5 हजार रुपए निकालकर ले गया। आरोपी जाते हुए उसको धमकी देकर गया की आज तो बच गया आगे मिला तो तुझे जान से मार दूंगा। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।