युवक पर जानलेवा हमला: वारदात में नाबालिग युवक गिरफ्तार

0
362
Deadly Attack On Youth
Deadly Attack On Youth

संजीव कौशिक, Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने गांव रिटौली निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने की वारदात को हल करते हुए इसमें शामिल नाबालिग युवक को काबू किया। नाबालिग युवक से वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल और 6 राउंड बरामद हुए। नाबालिग युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : विश्व साइकिल दिवस पर तीनों कमिश्नरों ने चलाई साइकिल

30 मई को हुई थी वारदात

प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि दीपक निवासी सुनारियां कला ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 30.05.2022 को रात करीब 8 बजे दीपक अपने घर पर मौजूद था। मोटरसाइकिल पर सवार नाबालिग युवक अपने ताउ के लडके के साथ दीपक के घर के अंदर आया और जान से मारने की नीयत से नाबालिग युवक ने दीपक पर फायर किया। गोली के कुछ छर्रे दीपक के सिर में लगे और कुछ मकान कि दिवार पर लगे। दोनो युवक दीपक को जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। मामले की जांच पी/एसआई कृष्ण द्वारा अमल मे लाई गई।

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक: डीसी

ये भी पढ़ें :  वॉयस ऑफ पंजाब छोटा चैंप में दिखेगा 11 वर्षीय माधवन

ये भी पढ़ें : जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बने विनम्र: प्रो. शालिनी

Connect With Us: Twitter Facebook