Rohtak News (आज समाज) रोहतक : सोनीपत से रोहतक कोर्ट में पेशी पर आए दो सगे भाइयों को 6-7 युवकों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कयाया गया। जहां पर एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे की पेट की नस फट गई। जिससे उसके पेट के निचले हिस्से का आपरेशन करना पड़ा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोनीपत के गोहाना स्थित गांव बरोदा निवासी जगदीश की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अमित और संजय है। दोनों की 23 अगस्त को कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट के बाहर जब पहुंचे तो वहां पर एकता कॉलोनी निवासी अमित अपने 6-7 दोस्तों के साथ आया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने अमित पर लात-घूसों से उसके गुप्तांगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जबकि छोटे बेटे संजय को भी मारपीट की, लेकिन उसे छोड़ दिया और अमित पर ही बुरी तरह से हमला किया। इस हमले में अमित वहीं पर बेहोश हो गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन इलाज चला, लेकिन पेट के नीचे और गुप्तांगों के पास की नस फट गई और उसका आॅपरेशन करना पड़ा है। पीड़ित पिता जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अमित का जेल में आरोपी युवकों से विवाद हुआ था। उस दौरान जेल में उक्त लोगों के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की थी, इसी रंजिश में एकता कॉलोनी निवासी युवकों ने हमला किया है। आर्यनगर थाना के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के पास मारपीट के मामले में अमित समेत 6-7 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…