Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

0
184
Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला
Panchkula News: पंचकूला में हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से किए वार
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे पर गत देर रात कुछ युवकों ने हमला कर दिया। 2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से वार किए। जिस कारण धनखड़ का बेटा घायल हो गया। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा होता देख हमलावर मौके से भाग गए। आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी।

इसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल क सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में घटना की फुटेज खंगाल रही है।

घर से करीब 200 मीटर दूर हुआ हमला

प्राप्त जानकारी अनुसार ओपी धनखड़ का बेटा आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी 2 अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण