Amritsar Breaking News : शिव सेना नेता पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय : औजला 

0
161
शिव सेना नेता पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय : औजला 
शिव सेना नेता पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय : औजला 
Amritsar Breaking News (आज समाज) अमृतसर : लुधियाना में शिव सेना नेता पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इसे सरकार को फेलियर करार दिया है। उन्होंने कहा है  कि इसके लिए पंजाब में दयनीय हो चुकी लॉ एंड आर्डर की स्थिती जिम्मेदार है जिसमें जुर्म करने वालों के मन से कानून का भय खत्म हो चुका है।
गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इस मामले में सरकार को सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। जो भी हुआ बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई मुश्किल या किसी से परेशानी है तो इसके लिए संविधान के तहत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाए ना कि खुद उसे सजा देने निकल पड़े। उन्होंने कहा कि यह सरकार का बहुत बड़ा फेलियर है जिससे लोगों के मन में खौफ व डर है यह बहुत खौफनाक है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी कैबिनेट के साथ उप इलेक्शन करवाने में व्यस्त है लेकिन पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमर्रा गई है असमाजिक तत्वों का बोल बाला है । वह सरेआम दनदना रहे हैं व ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं इसीलिए सरकार को सख्ती से एक्शन लेना चाहिए और लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाई जानी चाहिए।