Deadly attack on seven people including BJP candidate from Keshpur: केशपुर के भाजपा उम्मीदवार सहित सात लोगोंपर जानलेवा हमला

0
363

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मेंविधानसभा चुनावोंमें जमकर हिंसा हो रही है। केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रीतिश रंजन के वाहन पर गुरुवार को कुछ लोगों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि प्रीतीश के अलावा वाहन में तन्मय घोष सहित सात अन्य लोग सवार थे। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। भाजपा ने टीएमसी समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रीतिश रंजन नेजानकारी दी कि जब हमला हुआ तो उन्हेंएक मुस्लिम महिला ने पनाह दी और अपने घर में छुपाकर उनकी जान बचाई। प्रीतिश रंजन नेएजेंसी को बताया कि ”मैं एक बूथ पर जा रहा था। हमारी कार के आगे पुलिस की दफळ थी और पीछे लोकल मीडिया। जब हम वहां पहुंचे तो वहां तृणमूल कांग्रेस के गुंडे थे। मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे कार तक ले गए, जहां गुडों ने ईंट और लाठियों से हमला कर दिया।” उन्होंने भी कहा कि उन लोगों के लिए जान बचाना मुश्किल हो गया था। यह हमला खौफनाक था। ‘हमारी कार में सात लोग थे और सभी पर हमला हुआ। सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे असहाय थे। हम अपनी जिंदगी बचाने के लिए रो रहे थे। हम लोग वहां से भागकर अल्पसंख्यक महिला के घर में घुस गए, जिसने हमें बचाया और हमारा ध्यान रखा।”