सब इंस्पेक्टर को उसी की रिवॉल्वर से गोली मारकर की हत्या, एएसआई की पीट-पीटकर बाजू तोड़ डाली

Punjab Crime News (आज समाज), खडूर साहिब : पिछले दिनों बिहार में पुलिस टीमों पर हमला करने का एक प्रचलन सा बन गया था। जब भी पुलिस टीम किसी विवाद का निपटारा करने के लिए किसी गांव में जाती थी तो लोग उल्टा पुलिस टीम पर ही हमला कर देते थे। अब ऐसी ही घटना पंजाब में भी सामने आई है। मामला खडूर साबि के अंतर्गत आते गांव कोट मोहम्मद खां का है। यहां एक विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया।

आरोपियों ने पुलिस टीम पर बर्बरता से हमला करते हुए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीन ली और उसी से गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई। वहीं एएसआई की बाजू तोड़ दी गई। थाना श्री गोइंदवाल साहिब में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गांव के सरपंच व उसके साथियों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव से संबंधित अर्शदीप सिंह के साथ करीब दस दिनों से विवाद चला आ रहा था। बुधवार देर रात थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की अगुवाई में एएसआई जसबीर सिंह व पुलिस पार्टी रात साढ़े आठ बजे थाने से रवाना हुई।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

करीब 9.35 पर गांव कोट मोहम्मद खां में दोनों पार्टियां आपस में फिर उलझ पड़ी। सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने विवाद निपटाने के लिए जब सरपंच गुट को पीछे हटने के लिए कहा तो आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर का रिवाल्वर छीनकर उसी पर तीन गोलियां दाग दी। एक गोली लगने से सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह गंभीर घायल हो गए। वहीं आरोपियों ने पीट-पीटकर एएसआई जसबीर सिंह की बाजू तोड़ डाली। बाद में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व एएसआई जसबीर सिंह को निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां चरणजीत सिंह को मृत घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में शिक्षा क्रांति आते-आते सात दशक लग गए : ईटीओ