Ludhiana Crime News : जगरांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

0
91
Ludhiana Crime News : जगरांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला
Ludhiana Crime News : जगरांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे आरोपी

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : जिले के गांव कमालपुर में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार भी हमला करने वाले युवक निहंग सिंहों की वेशभूषा में थे और उन्होंने तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से पुलिस पार्टी पर हमला करके कई पुलिस जवानों को घायल कर दिया। घायलों में एसएसओ भी शामिल है। हालांकि पुलिस कर्मियों ने इस दौरान बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया। जिससे अब उसके अन्य साथियों जोकि मौके से फरार होने में कामयाब रहे के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह मामला आया सामने

जानकारी के मुताबिक लुधियाना थाना सदर के इलाके में करीब तीन दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में आए तीन लुटेरों ने एक व्यक्ति से आल्टो कार हथियारों के बल पर छीन ली थी। इसी मामले में शुक्रवार देर रात एसएचओ हर्षवीर वीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम गांव कमालपुर में बदमाशों को ढूंढने के लिए गए थे। पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने शोर मचा दिया। इस बीच कुछ अन्य निंहगों ने भी पुलिस टीम पर धावा बोल दिया।

हमले में थाना सदर के एसएचओ हर्षवीर व चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम बराड़ सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। जिन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया। एसएचओ हर्षवीर सिंह के चेहरे पर तेजधार हथियार से कट लगा है जिसका वह सीएमसी अस्पताल से उपचार करवा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों में से एक युवक को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम सिविल अस्पताल में से मेडिकल करवा आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसान नेता डल्लेवाल ने लिया अहम फैसला

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब के कबड्डी प्रमोटर की बेल्जियम में हत्या