Amritsar Crime News : घर में घुसकर एनआरआई पर जानलेवा हमला

0
119
घर में घुसकर एनआरआई पर जानलेवा हमला
घर में घुसकर एनआरआई पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने मारी दो गोलियां, गंभीर

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब के दो महानगरों में तीन दिन के बीच दो एनआरआई लोगों पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। दो दिन पहले जहां लुधियाना में एनआरआई के घर रात के समय ताबड़तोड़ फायरिंग की वहीं शनिवार सुबह अमृतसर में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया। यहां गांव दबुर्जी में एनआरआई पर जानलेवा हमला किया गया।

जिमें उसे दो गोलियां लगी और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे दो आरोपी घर में घुसे और एनआरआई सुखचैन सिंह की बुजुर्ग मां और बच्चों के सामने उस पर फायरिंग कर दी। सुखचैन को दो गोलियां लगी हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस दौरान मासूम बच्चे हमलावरों के सामने हाथ जोड़ते रहे। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। परिवार वालों ने घायल सुखचैन सिंह को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलने पर एडीसीपी हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं।