सांपला : भैंस को पानी पिलाने जा रहे किसान पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

0
645
marpit
marpit

प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव समचाना निवासी किसान सतबीर ने गांव के ही फुलकवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित सतवीर ने बताया कि मंगलवार वह दादा नागदेव तालाब की तरफ अपनी भैंस को पानी पीलाने जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने उसका रास्ता रोक गाली-गलौच देना शुरू कर दिया। जब उसने उसको ऐसा करने से मना किया तो फुलकवार ने लाठी से उस पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।