Delhi Crime News : दिल्ली में परिवार पर जानलेवा हमला, युवक की मौत

0
107
Delhi Crime News : दिल्ली में परिवार पर जानलेवा हमला, युवक की मौत
Delhi Crime News : दिल्ली में परिवार पर जानलेवा हमला, युवक की मौत

दो घायल, एक की स्थिति बेहद गंभीर

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर से एक परिवार पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में हुई। यहां भी मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े में दो सगे भाईयों को आरोपियों ने चाकुओं से गोद दिया। इस हमले में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शोएब के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी हमले में शोएब के छोटे भाई मोहसिन और उन्हें बचाने आए अकरम को गंभीर चोटें आई हैं।मोहसिन व अकरम अस्पताल में भर्ती हैं। मोहसिन की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर बनी हुई है। अलर्ट पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों इम्तियाज, फिरोज उर्फ मुन्ना और सौदागर खान उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। इम्तियाज व फिरोज सगे भाई हैं व अकरम इनका भांजा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो चाकू भी बरामद किए हैं।

इस तरह हुआ झगड़ा

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि जे ब्लॉक, प्रेम नगर, लाल कुआं, पुल प्रहलादपुर में रहने वाले मृतक शोएब लोहे के कंटेनर को कार्यालय या फिर घर में बदलने का काम करता था। परिवार में मां सबुक्ता के अलावा भाई 23 वर्षीय मोहसिन, मां सबुक्ता, पिता सलीम, भाई सहजाद शामिल है। मोहसिन पेंटर है और वाइट वॉश करने का काम करता है। पुलिस को दिए बयान में सोहेब की मां ने बताया कि 21 अप्रैल की रात 11 बजे वह अपने घर में थी तभी शोएब आया और उससे कहा कि मुन्ना और सनी ने उसे पास के पार्क में थप्पड़ मारे हैं।

शोएब ने बताया कि मुन्ना ने उससे बीड़ी मांगी थी, उसने बीड़ी देने से मना कर दिया तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया।  सबुक्ता (55) पत्नी सलीम अपने बेटों शोएब और मोहसिन को लेकर पड़ोस में स्थित मुन्ना के घर पहुंची। मुन्ना और उसके परिजनों को घर से बाहर बुलाया। मां ने जब शोएब की पिटाई करने का कारण पूछा, जिस पर मुन्ना ने झगड़ा शुरू कर दिया। मुन्ना के साथ सन्नी और इम्तियाज भी आ गए। आरोपियों ने शोहेब और मोहसिन पर चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें : Gold Price : सोने ने तोड़े रिकॉर्ड, एक लाख रुपए के पार पहुंची कीमत