Hisar News: सीआईए टीम पर किया जानलेवा हमला

0
75
सीआईए टीम पर किया जानलेवा हमला
Hisar News: सीआईए टीम पर किया जानलेवा हमला

सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही लगी चोट
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में बदमाशों द्वारा सीआईए 1 की टीम पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गत देर रात की है। इस दौरान बदमाशों द्वारा किए गए हमले में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर और एक जवान के को चोट लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बारे में सीआईए 1 के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव न्योली गांव के पास एक गाड़ी खड़ी है। जिसमें 3 से 4 युवक सवार है। उनके पास हथियार भी है। युवक 13 नवंबर को हुई लाधड़ी टोल पर हुई लूट की वारदात करने में संभावित हो सकते हैं। सूचना के आधार पर वह रेकी के लिए एक प्राइवेट कार और सरकारी असले के साथ सरकारी गाड़ी लेकर न्योली खुर्द रोड़ पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने आरोपियों की कार को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए भगाकर ले गए। इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव के एक घर में घुस गए। उन्होंने आरोपियों का पीछा किया।

आई कार्ड छीनकर तोड़ा

वह अपने साथियों के साथ इंद्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। मैंने अपना आई कार्ड निकाल कर परिचय दिया। तो एक लड़के ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया। इस दौरान शोर मचा दिया और करीब 15 लोग वहां आए। जिनके हाथ में तेजधार हथियार व लाठी डंडे थे। इस व्यक्ति उसे पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। हम किसी तरह वहां से भाग गए और किसी अनजान व्यक्ति के फोन लेकर कंट्रोल रूम को फोन किया। उन्होंने बताया कि इंद्र कुछ ही दिन पहले किसी मामले में पैरोल पर बाहर आया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा