EPFO ने कहा- सितंबर, 2014 से पहले रिटायर EPS सदस्यों के लिए समयसीमा खत्म

0
651
Deadline for Retired EPS Members

आज समाज डिजिटल, Deadline for Retired EPS Members : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से कर्मचारियों को अधिक पेंशन का विकल्प दिया गया है। लेकिन सितंबर, 2014 से पहले सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के लिए अब यह समयसीमा खत्म हो गई है।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके ईपीएस सदस्यों के लिए अधिक पेंशन के आवेदन का विकल्प चार मार्च को बंद कर दिया गया। एक सितंबर, 2014 के पहले सेवानिवृत्त हो चुके अंशदाताओं से ईपीएफओ को 91,258 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं।

बता दें कि EPFO ने 1 सितंबर, 2014 के पहले सेवानिवृत्त हो गए अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का समय दिया था। यह समयसीमा कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 में अंशदान करने वाले कर्मचारियों के लिए थी।

हालांकि EPFO ने ईपीएस के अन्य अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिए तीन मई, 2023 तक का वक्त दिया है। इसके लिए अंशदाताओं को अपने नियोक्ता संगठन के साथ संयुक्त रूप से आवेदन करना होगा। उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2023 के फैसले के अनुरूप EPFO कर्मचारी पेंशन योजना से जुड़े अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने की सुविधा दे रहा है।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें : आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर लगाए प्रतिबंध, ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल पाएंगे

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook