Haryana News: हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के नौ कार्यों की समय सीमा तय

0
107
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के नौ कार्यों की समय सीमा तय
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के नौ कार्यों की समय सीमा तय

कार्य तय समय सीमा में नहीं करने पर बताना होगा कारण
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के नौ कार्यों की समय सीमा तय कर दी है। बोर्ड के अधिकारियों को इन कार्यों को अब तय सीमा पर ही करना होगा। इसके साथ ही सरकार ने अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। हर कार्य के आगे उसकी समय सीमा, संबंधित अधिकारी, प्रथम और द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी का उल्लेख भी कर दिया है। नए आदेशों के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड को अब आवंटन पत्र की प्रतिलिपि व किसी अन्य दस्तावेज की कॉपी 21 दिन में, कन्वेंस डीड 15 दिन, जीपीए के लिए कन्वेंस डीड 45 दिन, नौ ड्यूज सर्टिफिकेट 30 दिन, बिक्री के मामले में ट्रांसफर की अनुमति 15 दिन, मृत्यु के मामले में संपत्ति ट्रांसफर 50 दिन, सेल डीड के बाद री अलॉटमेंट लेटर के लिए 21 दिन, कन्वेयंस डीड से पहले संपत्ति का स्थानांतरण 50 दिन और भूखंड का सीमांकन 21 दिन में करना होगा। इन सभी कार्यों के लिए एस्टेट मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इस बारे में चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएसएन प्रसाद की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यदि अधिकारियों ने तय समय में इन कार्यों को पूरा नहीं किया तो उन्हें तर्क के साथ बताना होगा कि आखिर यह काम तय समय पर पूरा क्यों नही हुआ।