गांव बस्तली का रहने वाला था 26 वर्षीय विक्रम
Karnal News (आज समाज) करनाल: शहर में स्थित रोड धर्मशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेंगा।

मृतक युवक का नाम विक्रम (26 वर्ष) है। वह गांव बस्तली का रहने वाला था। वह शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक किसी तनाव में था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह धर्मशाला में क्यों रुका हुआ था और उसकी मौत की असली वजह क्या है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धर्मशाला में किया था कमरा बुक

विक्रम 21 जनवरी को घर से यह कहकर निकला था कि उसे पेट में कुछ तकलीफ है और उसे डॉक्टर से दवाई लेनी है। परिजनों को लगा कि वह जल्द ही लौट आएगा। उसी दिन उसने करनाल रोड धर्मशाला में कमरा नंबर 102 बुक करा लिया था। 22 जनवरी की सुबह उसने आखिरी बार परिजनों से फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है। जब परिजनों को धर्मशाला में उसका शव मिलने की खबर मिली तो उनकी दुनिया ही उजड़ गई।

बैग से मिले मेडिकल दस्तावेज और कुछ दवाइयां

पुलिस को धर्मशाला के कमरे में विक्रम का बैग मिला। बैग में उसकी पत्नी और खुद के मेडिकल दस्तावेज, कुछ दवाइयां और कपड़े थे। यह भी जांच की जा रही है कि वह कौन सी दवाइयां ले रहा था और किस बीमारी का इलाज करा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरूआती अनुमान के मुताबिक विक्रम बीमारी की वजह से डिप्रेशन में था, लेकिन यह महज संभावना है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी