Karnal News: करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

0
248
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल के सेक्टर 12 में कोर्ट परिसर के पीछे ग्रीन बेल्ट पार्क में 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। युवक ने या तो आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस इन दोनों पहलुओं की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि वह सुबह अपने भाई को कोर्ट छोड़ने आया था। भाई को छोड़ने के बाद जब वह पार्क के पास से गुजर रहे थे तो युवक पेड़ से तौलिया से लटका हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर डायल 112 के जांच अधिकारी कुलदीप मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एफएसएल टीम व सिविल लाइन थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि युवक पेड़ से गमछे से लटका हुआ था। उसके पांव भी जमीन पर लगे हुए थे। युवक की जब तलाशी ले गई तो उसकी जेब से खुले पैसे करीब 500 रुपए मिले। मृतक के एक हाथ में स्टील का कड़ा और दूसरे हाथ पर जय श्रीराम लिखा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर युवक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए। युवक ने सुसाइड किया है या फिर हत्या हुई है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही हो पाएगा।