Rohtak Crime News: रोहतक के कलानौर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

0
114
रोहतक के कलानौर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Rohtak Crime News: रोहतक के कलानौर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

गांव गुढान का रहने वाला था प्रदीप, ट्रक चलाने का करता था काम
Rohtak Crime News (आज समाज) रोहतक: जिले के गांव गुढान निवासी प्रदीप की किसी ने हत्या कर दी। यहीं नहीं आरोपियों ने प्रदीप के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका दिया। ताकि हत्या को आत्महत्या में बदला जा सके। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शनिवार सुबह प्रदीप का शव नग्न हालत पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप की हत्या की गई। उसके सिर पर पत्थर से चोट मारे गए हैं। उसका गला भी घोंटा गया है। शरीर पर बेरहमी से पिटाई के निशान भी मिले हैं।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर बियर व शीतल पेयजल की खाली बोतल, नमकीन व कुरकुरे के पैकेट पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गुढन करने वाले सूरजभान ने कलानौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रदीप शुक्रवार की सुबह घूम कर आने की बात कह कर घर से निकला था। शनिवार सुबह प्रदीप का शव कलानौर की तरफ रेलवे लाइन के पास नग्न अवस्था में मिला। उसके बेटे के पास मोबाइल फोन था, जो नहीं मिला। मोटरसाइकिल भी गायब है। मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा ट्रक ड्राइवर था। उन्होंने कहा कि प्रदीप की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है।

जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, युवक ने भागने का प्रयास किया। उसकी एक चप्पल भी खेत में पड़ी मिली है। मिट्टी में बने निशान से लग रहा है कि उसने बचने के लिए काफी हाथ-पैर मारे हैं। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी मिली है। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसा लग रहा है शायद प्रदीप के साथ उसके दोस्त रहे होंगे और प्रदीप की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारा