झज्जर : खेड़ी खातीवास गांव के पंप हाउस में मिला युवक का शव

0
463
Dead-Body
Dead-Body

धीरज चैहल, झज्जर :
खेड़ी खातीवास गांव के पंप हाउस में युवक का शव मिला। यह युवक मूल रूप से सोनीपत के गन्नौर का है। सुरेंद्र नामक युवक जो कि एक चालक है नहर में डूब कर उसकी मौत हो गई। सुरेंद्र के भाई सुभाष के मुताबिक सुरेंद्र अपने गाड़ी मालिक के साथ 16 अगस्त को सोनीपत गाड़ी देखने के लिए गया था। सोनीपत से आते वक्त दोनों ने रास्ते में शराब का सेवन किया और फिर घर के लिए निकल लिए। थोड़ी देर बाद सुरेंद्र के 2 साथी उनके पास पहुंचे और चारों ने मिलकर फिर से शराब का सेवन किया।
नहर में नहाने के लिए उतरे थे चारों साथी
सुरेंद्र नहर में नहाते वक्त डूब गया और ज्यादा बहाव के चलते उसका मृतक शरीर नहर में नहीं मिला। नहर के पानी से बहते हुए मृतक सुरेंद्र का शव झज्जर के खेड़ी खातीवास गांव के पंप हाउस में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुरेंद्र के शव को झज्जर के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को इसकी सूचना दी।