सेक्टर-25 के पास सुनसान झाड़ियों में मिला युवक का शव

0
326
dead-body
dead-body

रोहतक। (सोनू भारद्वाज) शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के 25 नंबर सेक्टर के पास झाड़ियों में आज एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची प्रथम दृष्टि से हत्या कहीं और करने के बाद  शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से झाड़ियों में डाला गया है । मृत युवक के सिर में चोट के निशान हैं और अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है । जिसके लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सूचना दे दी है । पुलिस का दावा है कि हत्या की गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

मौके पर पहुंचे थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी बलवंत राय ने बताया की युवक के सिर में चोट लगी है और ऐसा लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई है उसके बाद  शव को 25 सेक्टर के पास झाड़ियों में फेंका गया है । यह सुनसान इलाका जेएलएन कैनाल के पास है जहां पर अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया है ।पुलिस का कहना है कि हत्या की गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। शव की पहचान के लिए पूरे क्षेत्र में  सूचना दे दी गई है।