आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (dead body of youth found in car) जिले के गांव गांजबड़ के पास कार में करनाल के दो अस्पतालों के पब्लिक रिलेशन अफसर का शव मिला, जिसके नाक से खून बह रहा था और कंधे पर चोट है। परिजनों ने हत्या कि आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। मृतक दो बेटे व एक बेटी का पिता था व चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। करनाल के गांव संगोही निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा करनाल के टैगोर पार्क अस्पताल के लिए काम करते थे।
परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो तलाश में निकल पड़े
रविवार को करनाल के सोनू की गाड़ी लेकर निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं आए तो परिजनों ने फोन किया, घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उनकी तलाश में निकल पड़े। सोमवार सुबह उन्हें पानीपत पुलिस से सूचना मिली कि सुरेंद्र शर्मा का शव कार में है। डायल 112 की जिप्सी गांजबड़ के पास गश्त कर रही थी। पुलिस ने सुनसान जगह पर कार देखी तो पास जाकर देखा तो वहां सुरेंद्र शर्मा बेसुध पड़े थे। जांच करने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। कार के नंबर से उसके मालिक का पता चला। इसके माध्यम से सुरेंद्र शर्मा की पहचान हो सकी। पुलिस टीम कार के पास पहुंची तो उस समय इंजन चल रहा था, गाड़ी के चारों इंडिकेटर ऑन थे, पानीपत से करनाल लेन पर कार खड़ी थी। पानीपत थाना सदर पुलिस जांच कर रही है।
Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University