Faridabad News: फरीदाबाद में पेड से लटका मिला युवक का शव

0
278
Faridabad News: फरीदाबाद में पेड से लटका मिला युवक का शव
Faridabad News: फरीदाबाद में पेड से लटका मिला युवक का शव

5 बच्चों का पिता था मृतक
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर स्थित जवाहर कॉलोनी के रहने वाले एक युवक का शव आज पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की युवक की हत्या की गई है या उसने खुद आत्महत्या की है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि वेदपाल जवाहर कॉलोनी में अपने परिवार सहित रहता था। उसके पास 5 बच्चे है। वह नशा करने का आदी था। वेदपाल की पत्नी ने बताया कि अक्सर वेदपाल नशा करके दो-तीन दिन घर नहीं आता था जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी नहीं कराई थी।

परिजनों ने उचित जांच की मांग की

आज उन्हें सूचना मिली कि उसके पति का पेट से लटका हुआ शव मुजेसर के जंगलों में है। इसकी जानकारी उसे पुलिस ने दी थी। दलीप ने बताया कि वह चाहते हैं कि पुलिस इसकी बारीकी से जांच करें ताकि यह पता लगाया जा सके की ये हत्या है या आत्महत्या। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या लग रही है लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद